Posts

Showing posts from September, 2020

रिश्तों का कसैलापन

जहाँ पहली बार मिले थे? हम औऱ तुम  वहीं पर लगा दिया है एक आम का पेड़ जिससे उम्मीद है कि समय के साथ कसैले होते अपने रिश्तों के बीच कुछ मीठे फल भी आएंगे।

ग़ज़ल

ठुकराकर जब तुम जाओगे और भला क्या कर लेंगे देखेंगे सूनी राहों को आंख में आंसू भर लेंगे। कच्चे लोगों से याराना पानी पानी होगा ही गिरते बारिश के ओलों को कितने दिन तक धर लेंगे जी लेंगे खुश देखेंगे जब तुमको अपनी दुनिया में याद तुम्हारी जब आएगी थोड़ा थोड़ा मर लेंगे रुपये पैसे सोने चांदी उद्यम हैं बाजारों के तुझसे मोहब्बत करने वाले गर लेंगे तो सर लेंगे। चाँद सितारों पर रुकने वालों रास्ते में रुक जाना हम तो अपना ठौर ठिकाना थोड़ा सा ऊपर लेंगे। अपने दिल से मेरी कुर्सी मत सरकाओ कोने में ग़फ़लत हो तो राजी होना हम तो पूरा घर लेंगे। देने वाले खूब दुआएं देंगे उसको उड़ने की उससे पहले चिड़िया का पर करके वार कतर लेंगे। #चित्रगुप्त 

जलन खोर

"जमूरे! आजकल लोगों को लिखने वालों से भी तकलीफ़ होने लगी है?" "हाँ उस्ताद!" "लेकिन इसकी वजह?" "वजह कुछ नहीं है उस्ताद बस वो सोचते हैं कि 'वो अकेले ही लिखें' बाकी कोई न लिखे।  #चित्रगुप्त

डाक विभाग को पत्र

प्रिय डाक विभाग मेरी तरफ से सादर इक्कीस जूते तुम्हारे सिर पर पड़ें  मैं सुख पूर्वक रहकर ईश्वर से दिन रात प्रार्थना करता हूँ कि सब बेंचने पर उतारू सरकार जल्द ही तुम्हारा भी सत्या नाश करे।  तुम्हें जानकर अपार खुशी होगी कि जुलाई महीने में बहनों द्वारा भेजी गई राखी अब तक नहीं पहुंची है और एक दूसरी डॉक्टर बहन की 14 अगस्त को भेजी गई दवाइयां भी अब तक भगवान कार्तिक की तरह भ्रमण पर ही हैं। इन बहनों की बद्दुआएं भी तुम्हें नसीब हों ऐसी प्रार्थना भी मैं सुबह शाम किया करता हूँ।  आप मेरा सामान पहुंचाइये या भाड़ में जाइये मगर कभी टाइम मिले तो एक बार 'चिकन नेक' (सिलीगुड़ी= न्यू जलपाईगुड़ी) के इस पार जरूर आइये।  पूवोत्तर के आठ राज्य असम, नागालैंड मणिपुर, मिज़ोरम, मेघालय, त्रिपुरा, अरुणाचल, सिक्किम जिसे सिक्किम को छोड़कर सेवन सिस्टर्स भी कहते हैं। सिक्किम तो कई सालों से आदर्श राज्य भी है जहाँ की साक्षरता केरल के बाद सौ फीसदी है और यहाँ की सुविधाएं भी काफी बेहतर हैं। इसका कारण शायद यह हो कि यहाँ तक जाने के लिए चिकन नेक को पार नहीं करना पड़ता। इसलिए मेरे गिले शिकवों से सिक्किम को बाहर ही रखा जाय। अब बात

खिसियानी सरकार

"अगर खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे तो खिसियानी सरकार क्या करे ?" मदारी ने प्रश्न किया। "सरकार मतदाता को खुश करने के लिए जो न करे वही थोड़ा है उस्ताद.....! 1962 का जंग भारत हार चुका था और तत्कालीन सरकार के पास अपनी इज्जत बचाने का अब बस एक ही रास्ता बचा था कि वो पीढ़ियों से भारत में रह रहे चीनी मूल के उन लोगों को जो अब सिर्फ नाम के ही चीनी रह गये थे और अब सिर्फ भारतीय भाषा ही बोलते थे उन्हें पकड़कर जेल में डाल दिया जाय।  ...और सरकार ने वही किया भी। स्पेशल ट्रेन चलाई गई। जिसपर मोटे मोटे अक्षरों में बाकायदा 'एनमी ट्रेन' लिखवाया गया और इस बात का प्रचार भी हो सके इसलिए सरकार समर्थक कार्यकर्ताओं द्वारा जूते चप्पल गोबर कीचड़ आदि से हमला करवाने के लिए ट्रेन को प्रत्येक स्टेशन पर बारी बारी से रोका गया। अन्त में तीन से चार दिन तक मानवता का नंगा नाच करवाकर ट्रेन राजस्थान पहुंची और इन लोगों को देवली जेल में डाल दिया गया। जिस जेल का इस्तेमाल अंग्रेज भी राजनीतिक बंदियों को रखने के लिए करते थे।  चीनी मूल के इन भारतीय नागरिकों के साथ इस दुर्ब्यवहार का एक मात्र कारण सिर्फ ये था कि जनता के

बालतोड़

बालतोड़ ******* सुबह उठते ही उस्ताद ने देखा कि एक बाबा भिक्षा पात्र लिए दरवाजे पर खड़ा है तो वे चिल्लाने लगे। "जवान हो हाथ पैर भी सही सलामत हैं, भीख मांगते हुए शर्म नहीं आती? कोई धंधा करो रोजगार करो मेहनत मजदूरी करो कमाओ खाओ। लेकिन हरामखोरी की आदत है न ऐसे कैसे छूटेगी?" इतना कहकर उन्होंने फटाक से दरवाजा बंद किया और अंदर आ गये, जहाँ श्रीमती जी बैठी  कुछ विचित्र सी हरकतें कर रही थीं और टीवी पर बाबा रामदेव का योग शिविर चल रहा था।  एक तो उस्ताद ऐसे ही गरमाये थे और ऊपर से एक और बाबा को देखकर वे और भड़क गये।  "हटाओ इस लाला रामदेव को सन्यासी होकर धंधा करता है शर्म नहीं आती इसे तो चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाना चाहिए..." उनकी बात सुनकर द्वंद युद्ध के लिए श्रीमती जी ने भी कमर कस लिया था।   " सुनो जी..! अभी तो तुम भीख मांगने आये बाबा को काम धंधा करने की सीख दे रहे थे और यहाँ कोई दूसरा बाबा काम धंधा कर रहा है तो उसे सन्यास धर्म सिखा रहे हो आखिर तुम्हें प्रॉब्लम क्या है ये तो बताओ।'' इस हल्ले से सुबह की नींद खराब किये पड़े जमूरे ने चादर के नीचे से मुंह निकाला और बोला

चाँद और रोटी

तीन दिन किसी गुफा में भटकने के बाद  चौथी रात  भूखा प्यासा कवि जब बाहर आया  तब उसे चाँद महबूबा नहीँ  रोटी नज़र आया

दोहे

दोहे **** बिन बहुमत सरकार सी, जी डी पी का हाल ये भी नीचे को चली, मानवता की चाल। अस चमचों की चाकरी, सत्ता के दरम्यान निष्ठा साधे घूमते, जस कातिक में स्वान। लीडर कुर्सी ताकते , ऐसे आठों याम  कोई बच्चा देखता जैसे पक्का आम। नौकरशाही को लगा ऐसा पद से राग मणि की रक्षा में लगे जैसे काले नाग। सच का सौदा जो करे, रूखा सूखा खाय जो झूठों को साध ले, सीधे दिल्ली जाय। जिसने घर भरना हुआ, कांगरेस पतियाय।  दंगाई पाखंडियों, को बीजेपी भाय। कार्ल मार्क्स के कालिये, करते जन की बात लेकिन जब सत्ता मिले, जन को मारें लात। जनता दल के 'जन' हुए, बीवी साले पूत सुपरिम लीडर हो गये, घोटालों के भूत वादी बड़े समाज के, मुल्लायम यक नाम भाई बेटा लड़ मरे, तब से खेल तमाम राजनीति के पारखी, असली रामबिलास सत्ता में जो भी रहे, ये उसके ही ख़ास। माया हाथी की हुई चारों खाने चित्त नीले झंडे से सधे, ना तो वात न पित्त ये नफ़रत के सूरमा, भैया असदुद्दीन ढिबरी लेकर ढूढ़ते, हर घटना पर 'दीन' ज्ञानीजन देते फिरें, हर घटना पर ज्ञान ये ही असली काइयां, टी वी शो की शान। #चित्रगुप्त

जॉब कार्ड

"हेलो जमूरे जल्दी आ आज नया खेल दिखाने जाना है।" "सॉरी उस्ताद आज नहीं आ सकता, बहू को लेकर बैंक जाना है। प्रधान जी को वायदा किया है।" "किसलिए?" "मनरेगा वाला पैसा आया है।" "किसका?" "बहू का..." "पर वो तो प्राइवेट टीचर थी। अब मजदूरी कब से करवाने लगे उसे?" "है तो वो अब भी टीचर ही उस्ताद! बस जॉब कार्ड बनवा लिया था तो प्रधान जी उसकी भी दिहाड़ी चढ़ा दिया करते हैं। जब पैसा आता है तो निकालकर दोनों आधा आधा कर लेते हैं।" "पर ये तो गलत है न भाई?" "अब क्या सही क्या गलत उस्ताद! जब हजारों का फायदा हो रहा है तो इस पाप को काटने के लिए कुछ इक्कीस इक्यावन का प्रसाद चढ़ा देंगे और क्या?" #चित्रगुप्त