लघुकथा

मिसमैनेजमेंट ऑफ मैन पॉवर
***********************

सरकार को अखबारी संपादकीय से पता चला कि पुलिसिया तंत्र में उच्चाधिकारियों द्वारा कई सिपाही अपनी ही खातिरदारी में लगा कर रख लिए जाने के कारण उनका सही और जरूरी इस्तेमाल नहीं हो पाता है। इसी कारण राज्य में अराजकता का माहौल है। 

सरकार ने इस मसले से निपटने के लिए एक तीन सदस्यीय टीम बनाई जिसमे आईजी स्तर के सेवानिवृत्त अधिकारियों को नियुक्त कर दिया। 

नियुक्ति के दूसरे दिन ही इन तीनों अधिकारियों के घरों में तीन तीन दरबान, एक फूल देखने वाला एक कुत्ता घुमाने वाला, एक आने जाने वाले लोगों की देखभाल के लिए नियुक्त कर दिया गया। जिसकी संस्तुति तुम भी रखो हम भी रखें की तर्ज पर पुलिस महानिदेशक द्वारा रातों रात कर दिया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

लगेगी आग तो

कविता (चिड़िया की कैद)

डाक विभाग को पत्र