राम नाम की ताकत
"जमूरे! वो द्वापर था जब राम नाम के पत्थर तैरा करते थे। लेकिन ये कलियुग है इसमें कुछ नहीं हो सकता...।"
"राम नाम की ताकत कांग्रेस से पूछो उस्ताद! जिन्होंने रामसेतु को मिथ कहा था अब उनके ही छोरा छोरी तुलसीदास बने घूम रहे हैं।
राम नाम की ताकत उन कन्हैया कुमार से भी पूछो जो कम्युनिस्टों का नास्तिकपना छोड़कर बिहार के मंदिर मंदिर राम राम जप रहे हैं।
राम नाम की ताक़त हर बात का सबूत मांगने वाले उस केजरीवाल से भी पूछना जो अब राम राम कहते नहीं अघाते।
राम नाम की ताकत उस बीजेपी से पूछो जो राम राम कहते-कहते शून्य से पूर्ण सत्ता तक आ आ गई।"
Comments
Post a Comment