शुभ दीपावली
लाखों के खर्च पर फर्स्ट क्लास हवाई सफर का आनंद लेकर पेट्रोल/डीजल गाड़ियों में बैठ चार मीटर दूर जिम जाकर किसान की पराली पर ज्ञान बांटने वालों दीवाली मुबारक हो।
दो कौड़ी के चेहरे पर हजारों का मेकअप पोतकर एक रुपये में एक वाले दीयों को जलाने में फिजूलखर्ची का रोना रोने वालों दीवाली मुबारक हो।
दिन भर चरस गांजा सिगरेट फूंककर शाम होते ही बोतल चढ़ाकर फुलझड़ी से होने वाले वायुप्रदूषण पर ज्ञान बांटने वालों दीवाली मुबारक हो।
राम को मिथ बताकर तरह तरह के सबूत मांगकर, तुष्टिकरण की राजनीति करके सब कुछ गंवाकर अब सत्ता पाने की लालसा में मंदिर-मंदिर जाकर राम राम चिल्लाने वालों दीवाली मुबारक हो।
साल भर की कमाई को दिखावे में उड़ाकर, और कमाने की लालसा में गलाकाटू स्पर्धा चलाकर सारा गूढ़ ज्ञान तीज-त्योहारों पर ही बाटने वालों दीवाली मुबारक हो।
मुबारक हो दीवाली उस चुन्नुआ को भी जो सुबह से ही पत्थर पर पत्थर पटककर पटाकी फोड़ रहा है। जिस के लिए वह कल दिन भर रोया है तब कहीं जाकर छटाक भर धान के बदले अपनी अमानत ला पाया है।
मुबारक हो दीवाली उस सरकार को भी जो उपचुनाव में हारते ही डीजल पेट्रोल के घटे दामों वाला धमाका लेकर आई है।
दीवाली मनाने वालों को दीवाली मुबारक हो, न मनाने वालों को उनका न मनाना मुबारक हो
सबको मुबारक हो
🙏 शुभम् करोतु कल्याणं आरोग्यं सुखसंपदाम् 🙏
#चित्रगुप्त
Comments
Post a Comment