काले कृषि कानून

"जमूरे! सुना है अपने मोदी जी ने तीनों कृषि कानून वापस ले लिए ?"

"ठीक ही सुना है उस्ताद ले तो लिए हैं।"

"लेकिन उसके तो बड़े फायदे गिनाए जा रहे थे। फिर ऐसा क्या हो गया कि उसे वापस लेना पड़ा।"

"हुआ कुछ नहीं उस्ताद बस मोदी जी को कृषि कानून पास करने से ज्यादा फायदा अपने विपक्षियों को बेरोजगार रखने में नजर आया तो उन्होंने ऐसा कर दिया।"

"तो अब विपक्षी क्या करेंगे?"

"कुछ और नहीं करेंगे उस्ताद बस आंदोलन को जारी रखेंगे, जहाँ वे पहले सरकार को तानाशाह कहकर कोस रहे थे वहीं अब सरकार के कमजोर होने का सियापा करेंगे।"

#चित्रगुप्त 

Comments

Popular posts from this blog

लगेगी आग तो

कविता (चिड़िया की कैद)

डाक विभाग को पत्र