शिकायत

गांधी वादियों की शिकायत-

गांधी जी की बुराई वही लोग करते हैं जो गांधी जी को समझ नहीं पाए।

गोडसे वादियों की शिकायत-

सावरकर की बुराई वही लोग करते हैं जो सावरकर को समझ नहीं पाए।

अलाने वादियों की शिकायत-

अलाने की बुराई वही लोग करते हैं जो अलाने को समझ नहीं पाए।

फलाने वादियों की शिकायत-

फलाने की बुराई वही लोग करते हैं जो फलाने को समझ नहीं पाए।

इनकी बातें सुनकर पड़ोस की चाची चिल्ला रही हैं-

"मेरे साथ रहकर इन्होंने जिंदगी गुजार दी और ये मुझे ही न समझ पाए। तो इतने बड़े-बड़े लोगों को क्या घंटा समझेंगे??"

#चित्रगुप्त

Comments

Popular posts from this blog

लगेगी आग तो

कविता (चिड़िया की कैद)

डाक विभाग को पत्र