रक्षा सौदा घोटाला

रक्षा सौदा घोटाला
***************
"जमूरे! हर बार अपने देश के  रक्षा सौदे में कोई न कोई घोटाला क्यों हो जाता है?"

"घोटाला नहीं हो जाता उस्ताद ऐसा पश्चिमी देश साजिश के तहत करते हैं। जिसका शिकार विकासशील देश बनते हैं।"

"लेकिन इसका फायदा क्या होता है?"

"फायदा ये होता है उस्ताद कि इससे विकासशील देशों की सरकारें नए रक्षा सौदे करने में कतराने लगती हैं। जिससे वे अपनी सैन्य ताकत नहीं बढ़ा पाती।"

"लेकिन विकसित देश विकासशील देशों को विकासशील ही क्यों रहने देना चाहते हैं?"

"ऐसा इसलिए उस्ताद ताकि कुछ गिने चुने देशों की दादागिरी हमेशा कायम रहे और उनके अपने वाणिज्यिक हित सुरक्षित रहें...

लेकिन आज आप अंतरराष्ट्रीय सवालों के चक्कर क्यों पड़े हो उस्ताद!"

"ओ माई डियर फ्रेंड जमूरे, जब घर-परिवार और अपने आस-पास की हालत बोलने लायक न हो तो आदमी बड़ी-बड़ी बातें करने ही लगता है।"

#चित्रगुप्त

Comments

Popular posts from this blog

लगेगी आग तो

कविता (चिड़िया की कैद)

डाक विभाग को पत्र