उत्तरदाययित्व

उत्तरदाययित्व
************
जब मैं चलता हूँ
तो अकेला नहीं चलता
बल्कि मेरे साथ-साथ चलते हैं

मेरे माँ बाप का संस्कार
मेरे गाँव, मेरे शहर की इज्जत
मेरे जाति मेरे समुदाय की ध्वजाएं
मैंने कहाँ पढ़ा और क्या पढ़ा इस बात का सनद

मेरी संगी साथियों के कर्म-कुकर्म
मेरी पिछली पीढ़ियों के प्रेम, घृणा, यश और अपयश
मेरे बहनों और भाइयों की पद और प्रतिष्ठा
मेरे माँ-बाप के जीवन भर का आकलन

मेरे खेत, मेरे खलिहान, मेरा घर, मेरा दुआर
नीम, पीपल का पेड़
पुरबी और पछुआ बयार

मेरे अग्रजों की दुआएं
मेरे अनुजों की उम्मीद
सब चलती है मेरे साथ
हाँ हाँ सब की सब

मैं एक ठेले वाला हूँ और एक अपराध करता हूँ
तो सारे ठेले वाले अपराधी हो जाते हैं।
एक लड़की घर छोड़कर भागती है
तो कई लड़कियों के सपने खो जाते हैं।

एक ओसामा के आगे बौने पैड जाते हैं 'कलाम'
बिस्मिल्ला खान, बीर अब्दुल हमीद और सीमांत गांधी
लटका दिया जाता है हर मुसलमान के गले में आतंकवादी होने का तमगा।

एक गुजरात चिपका देता है हर हिन्दू के पीठ पर दंगाई होने का प्रमाणपत्र।

एक अकेला पुलिस अफसर काफी है सारे अमेरिका को नस्लवादी करार दिए जाने के लिए

मेरा एक कदम (गलत/सही) सिर्फ मुझे नहीं प्रभावित करता? बल्कि मेरी फैलाई आग में जलेंगी मेरी कई कई पीढियां, मेरे लांछन से नवाजे जाएंगे मेरे भाई, बंधु, रिश्तेदार, सहकर्मी, सहधर्मी, सह रोजगारी।

मैं जब जब उठाता हूँ कोई कदम
मुझे चीखें सुनाई देती हैं
और मैं सोचने लगता हूँ
कि इनकी वजह कहीं मैं तो नहीं

मैं ऐसा नहीं सोचता अगर अपने किये के लिए सिर्फ मैं ही उत्तरदायी होता, लेकिन मैं जानता हूँ कि मैं जो कर रहा हूँ उसका जवाब उनसे भी पूछा जाएगा जो बिल्कुल भी नहीं जानते होंगे मुझे।

#चित्रगुप्त

Comments

Popular posts from this blog

लगेगी आग तो

कविता (चिड़िया की कैद)

डाक विभाग को पत्र