जमूरा मदारी और रिसर्च

जमूरा, मदारी और रिसर्च 
*******************
"बड़ी लंबी चौड़ी पोथी लेकर घूम रहा है जमूरे... आखिर ऐसा क्या इसमें...?"

"ये रिसर्च पेपर है उस्ताद..."

"कौन सा रिसर्च पेपर..."

"उस्ताद शायद आपने सुना हो कि आनिवांशिकी के जन्मदाता ग्रेगर जॉन मेंडल ने एक सिद्धांत दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि 'वैज्ञानिक का बेटा वैज्ञानिक, डॉक्टर का बेटा डॉक्टर या इंजीनियर का बेटा इंजीनियर नहीं हो सकता।"

"हाँ सुना तो है और ये बात सही भी है।"

"बस यहीं गच्चा खा गये उस्ताद, कर दी न बेवकूफों वाली बात? मैं इसी पर रिसर्च करके आ रहा हूँ।"

"तो क्या निकला तुम्हारे रिसर्च में..."

"मेरे रिसर्च में निकला है कि 'वैज्ञानिक का बेटा वैज्ञानिक, डॉक्टर का बेटा डॉक्टर या इंजीनियर का बेटा इंजीनियर हो या न हो पर नेता का बेटा नेता ही होगा, यह अकाट्य सत्य है।"

#चित्रगुप्त 

Comments

Popular posts from this blog

लगेगी आग तो

कविता (चिड़िया की कैद)

डाक विभाग को पत्र