ग़ज़ल
जंगल चिड़िया जल की बातें करते हो?
छोड़ो भी ये कैसी बातें करते हो?
चौड़ी सड़कें ऊँची बिल्डिंग ये देखो
महुआ बरगद इनकी बातें करते हो?
मेहनतकश के हक की बातें साहेब से
अच्छे दिन पर गंदी बातें करते हो?
ऐसे थोड़ी डूबे थे तुम दरिया में
प्यार मोहब्बत दिल की बातें करते हो?
अच्छों में भी वो जो सबसे अच्छी है
अच्छा-अच्छा उसकी बातें करते हो?
#चित्रगुप्त
Comments
Post a Comment