राशनकार्ड का फोटो
राशन कार्ड का फोटो
****************
"जमूरे!"
"हाँ उस्ताद!"
"बड़े परेशान दिख रहे हो, क्या बात है?"
"अब क्या बताऊँ उस्ताद? सरकार की नीति है कि राशन कार्ड घरवाली के नाम पर ही बनेगा। बनवा भी दिया था। लेकिन उसमें फोटो दूसरी किसी और का आ गया था। दुबारा अपडेट करवाया तो किसी तीसरी का आ गया। तीसरी बार कराया तो किसी चौथी का आ गया।"
"इसमें कौन सी बड़ी बात है? मेरा भी तो ऐसा ही आया था।"
"इसके लिए आपने कुछ किया नहीं उस्ताद?"
"क्यों नहीं किया कर दिया। तहसीलदार को आवेदन दिया दे दिया । कि या तो मेरी घरवाली का फोटो राशनकार्ड में लगा दो या फिर जिसका फोटो मेरे राशनकार्ड में है वो वाली घरवाली ही दिला दो।"
#चित्रगुप्त
Comments
Post a Comment