सास, दामाद और पापड़

सास, दामाद और पापड़ (जनश्रुति)
************************

एक आदमी ससुराल गया... वहां सास ने तरह तरह के पकवान तो बनाये लेकिन दामाद जब खाने के लिए बैठा तो बुजुर्ग सास पापड़ देना भूल गई। 

पापड़ को गरम रखने के लिए उन्होंने उसे चूल्हे के ऊपर ही रखकर छोड़ दिया था।

वह आदमी जहाँ बैठकर खाना खा रहा था वहां से पापड़ बिल्कुल  सामने रखा हुआ दिखाई भी दे रहा था। लेकिन ससुराल में संकोचवश मांगे तो मांगे कैसे...?

फिर आदमी ने दिमाग लगाया और सास से बोला 

"सासू माँ आते समय रास्ते में एक बहुत बड़ा सांप देखा..."

"कितना बड़ा था बेटा.."

 "जो वो पापड़ रखा है वहां से लेकर यहाँ तक... इतना लंबा था।"

पापड़ का नाम आते ही सास को पापड़ देने वाली बात याद आ गई।

वो सास समझदार दी जो इशारों से ही समझ गई लेकिन हमारे राजनेता और नौकरशाह लोग्स ऐसी सास हैं जिन्हें पापड़ पापड़ चिल्लाती हुई जनता के लिए भी आंय आंय के अतिरिक्त कुछ नहीं है। 

#चित्रगुप्त

Comments

Popular posts from this blog

लगेगी आग तो

कविता (चिड़िया की कैद)

बाबू राव विष्णु पराड़कर