मेरी जिज्ञासा

मेरी जिज्ञासा
***********
मैं देखना चाहता हूँ
कि महिलाओं पर बच्चों पर 
या किसी कमजोर पर
जुल्म करने वाले के दिमाग में ऐसा क्या चल रहा होता है
कि उसकी संवेदनाओं के सारे तंतु शिथिल हो जाते हैं।

मैं जानना चाहता हूँ ये भी
कि माया सभ्यता, इंका सभ्यता वाले लोग
या फिर वे लोग जिन्होंने बनाये थे मिश्र के पिरामिड
कहाँ गए होंगे
क्या भर गया होगा उनका 'मन' अपनी ही विकसित चीजों से 
और फिर वो डूब गये होंगे अपने ही इच्छाओं के समंदर में

मैं जानना चाहता हूँ कि ईराक हमले के बाद 
अमेरिका द्वारा हासिल सद्दाम हुसैन वाला सार्वजनिक विनाश के हथियार कहाँ हैं।

मुझे पता करना है ये भी
कि अगर द्वितीय विश्व युद्ध में जीत जातीं नाजी सेनाएं तो क्या हम यहूदियों पर हुए अत्याचार की कथाओं की जगह
अमेरिका द्वारा किसी वर्ग पर किये अत्याचार की कहानियां पढ़ रहे होते। 

मैं जानना चाहता हूँ
कि अगर हारने वाले को  इतिहास लिखने का मौका मिलता तो वो कैसे लिखते?

मुझे पूछना है कुछ वर्तमान तानाशाहों से 
जो रूस बेलारूस चीन उत्तर कोरिया या ऐसे ही किसी अन्य देश हो सकते हैं
कि जब चुनाव में जितना उन्होंने ही है
तो फिर ये चुनाव होते ही क्यों हैं।

मुझे पता करना है कि 
मजदूरों के नेता लेनिन का शिष्य स्टालिन आदमखोर क्यों हो जाता है।

मुझे ढूढना है कि 
मार्क्स को पढ़ने वाला माओ
बुद्धिजीवियों को सड़क पर दौड़ा दौड़ाकर क्यों मारता है। 

मुझे पूछना है मजदूरों से
वंचितों से
आदिवासियों से
कि उनकी लड़ाई लड़ने वाला हर ठेकेदार
लीबिया का कर्नल गद्दाफी क्यों हो जाता है?

मुझे पता लगाना है
कि धार्मिक स्वतंत्रता के नाम पर
खुलेआम बकरा काटने के पक्षधर लोग
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर
मोर को दाना खिलाने के विरोध में क्यों खड़े हो जाते हैं?

#चित्रगुप्त 


Comments

Popular posts from this blog

लगेगी आग तो

कविता (चिड़िया की कैद)

बाबू राव विष्णु पराड़कर