दोस्ती

"मैने पहले को फोन किया उसने नहीं उठाया क्योंकि उसे लगा मैं बड़ा अधिकारी हूं जरूर इसका कोई काम पड़ा होगा इसलिए फोन कर रहा है।

मैने दूसरे को फोन मिलाया उसने भी नहीं उठाया क्योंकि उसे लगा वो एक पत्रिका का संपादक है और मैं उसे कुछ छपवाने का जुगाड़ लगाने के लिए फोन कर रहा हूं।

मैने तीसरे को फोन किया उन्होंने भी नहीं उठाया, वो कवि सम्मेलनों के आयोजक हैं उन्हे भी लगा शायद मंच पर पहुंचने का जुगाड़ ढूढ़ रहा होगा।

मैने चौथे को फोन किया वो मेरा उपरोक्त तीनों से खास दोस्त था उसने भी फोन नहीं उठाया क्योंकि उसे लगा इतनी रात में मैं किसी जरूरत से ही फोन कर रहा होऊंगा।"

"लेकिन यार तुम्हे इतने लोगों को एक साथ फोन करने की जरूरत ही क्या थी?"

"अरे उस्ताद! दरअसल वो लोग एक पार्क में बैठकर पार्टी कर रहे थे और मैं उन्हें ये बताने के लिए फोन कर रहा था कि उनकी बीवियां उन्हे ढूढते हुए इस ओर ही आ रही हैं।"

#चित्रगुप्त

Comments

Popular posts from this blog

लगेगी आग तो

कविता (चिड़िया की कैद)

डाक विभाग को पत्र